डैंड्रफ को हटाने के उपाय | Dandruff ka Ilaj | Dandruff Removal | Boldsky

2020-12-03 73

The problem of dandruff on the head has to be faced in every season. But due to cold air in winter, the scalp increases dryness. In such a situation, along with dandruff, itching and burning of the head also become troublesome. To get rid of this, many shampoos are available in the market. But using chemicals products does not completely get rid of dandruff. Also, there are other skin related problems. In such a situation, you can try some home remedies. So let us tell you about 5 home remedies today, which will help the hair to be beautiful, thick, long and dark with dandruff.

सिर पर डैंड्रफ होने की परेशानी का सामना हर मौसम में करना पड़ता है। मगर सर्दी में ठंडी हवा के कारण स्कैल्प में रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में इस दौरान डैंड्रफ होने के साथ सिर में खुजली व जलन की भी परेशानी होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत से शैंपू मिलते हैं। मगर कैमिकल्स प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पूरी तरह से रूसी से छुटकारा नहीं मिलता है। साथ ही स्किन से जुड़ी अन्य परेशानियां भी होने लगती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको 5 घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं, जिससे डैंड्रफ होने के साथ बाल सुंदर, घने, लंबे व काले होने में मदद मिलेगी।

#DandruffRemoval #DandruffKaIlaj #DandruffKaiseHataye